सुमेरपुर थाना अधिकारी का किया स्वागत
मरूधर भारत। उम्मेदपुर
सुमेरपुर सिटी के पुलिस थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत कैलाश कुमार माली मुलेवा व शिवगंज माली समाज महेंद्र माली, धर्मेंद्र, भोमाराम माली ,राजेंद्र सुगालिया ने मिलकर पुलिस थाना अधिकारी को साफा व माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया । सोजत सिटी से सुमेरपुर पुलिस थाना नगरी में पधारने पर भाटी का किया स्वागत ।
Tags
ummedpur