श्रावण मास में पुष्पों से सजे शिवालय

श्रावण मास में पुष्पों से सजे शिवालय

सायला

कस्बे में श्रावण मास में शिव जी के मन्दिरो में पार्थेश्वर शिव लिंग बनाए गए । पूरे श्रावण मास में रुद्राभिषेक का पाठ अनुष्ठान चलते रहे। श्रावण मास भगवान शिव का विशेष महीना माना जाता हे । आसपास के गावो में शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। सायला के निकटवर्ती रेवतडा गाव के मध्य में स्थित दुदेश्वर महादेव मन्दिर में जुगराज पुत्र पुखराज जी जैन वेदमुथा परिवार की ओर से पुरे मंदिर को पुष्पों एवं रोशनी से सजाया गया | पंडित ललित दवे के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक हुआ | भोलेनाथ को लडू का भोग लगाकर १२०० लडू प्रसाद वितरण किया गया। दवे ने बताया की पुरे श्रावण मास वेदमूथा परिवार की तरफ से रुद्री पाठ ,अभिषेक, का कार्यकर्म चलता रहा | शिवलिंग पर दूध, जल से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंटी, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। सायला के बालाजी मन्दिर ,सुराणा के ओगड़नाथ जी मन्दिर ,ओटवाला के जलंधर महादेव मन्दिर ,आदि अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की तरफ पूरे श्रावण मास अनुष्ठान चलता रहा।

और नया पुराने