रक्षाबंधन अवसर पर बचाई हिरण की जान
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष महेश धायल ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे उनके पास झालामलिया सरपंच प्रतिनिधि पप्पू राम सिराण का कॉल आया कि एक छोटे हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत जिलाध्यक्ष ने भोपालगढ वन विभाग के को अवगत करवाया हिरण के बच्चे को वन विभाग के कर्मचारी शुभाष भनगा ने सरकारी वाहन लेकर पहुंचे व हिरण को निजी उपचार करने के बाद भोपालगढ वन विभाग को सुपुर्द किया इस मौके पर जेठाराम बैणीवाल खियाराम सिराण आदि मौजूद थे
Tags
bhopalgarh