विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल भांगेसर* के संयुक्त तत्वावधान में" *एक पौधा-एक संकल्प अभियान"


*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल भांगेसर* के संयुक्त तत्वावधान में"  *एक पौधा-एक संकल्प अभियान" के तहत नाथीमाँ नगरी भांगेसर* में पर्यावरण प्रेमी भामाशाहों और  विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल एवं ग्रामीणो के आर्थिक सहयोग से गांव की मुख्य सड़कोॆं व चौराहा विद्यालय में वृक्षारोपण कार्य किया तथा पौधे की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाए भामाशाहों की गरीमयी उपस्थिति एवं संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता बंधुओं के शारीरिक परिश्रम व सहयोग से कार्य सफल हूआ जिसमें  मांगीलाल  देवासी, पन्नालाल  बंजारा,विरमदेव पालीवाल, गोपाल राईका,विहीप ग्रामीण प्रखंड मंत्री भीमाराम देवासी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक पुष्पेन्द्र दर्जी, छोगाराम बंजारा,मुकेश पालीवाल,रण सागर, जीवराज सागर, प्रकाश ,श्रवण मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
और नया पुराने