मानवीय विकारों को त्यागने का संकल्प ले -प्रेमसिंह भावण्डा रक्षाबंधन के अवसर पर कारागृह में कैदियों की कलाई पर राखी बांधी



मानवीय विकारों को त्यागने का संकल्प ले -प्रेमसिंह भावण्डा
रक्षाबंधन के अवसर पर कारागृह में कैदियों की कलाई पर राखी बांधी

नागौर । अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा नागौर  ने मेड़ता कारागृह में मनाया अलौकिक रक्षा बंधन रष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय मेड़ता उपखण्ड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित मेड़ता नगरपालिका चैयरमेन गौतम टांक जेलर जितेंद्र सिंह समाजसेविका राजकुमारी बाईजी  ने कैदियों को मानवता के कार्य करने का दिया संदेश
प्रेमसिंह भावण्डा ने कैदियों से कहा कि मानवीय विकारों को त्यागने का संकल्प ले इस अवसर पर महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय ने कैदियों की कलाई पर राखी बांध कर के कहा कि आप सभी कैदियों की जल्द रिहाई के लिए भगवान से प्रार्थना करुगी तथा आप सभी भाई अपनी बहन को यह वचन दे की जैल से रिहा होने पर समाज में अच्छे कार्य करके मानवता के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से काम करके युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगें
प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि जेल से रिहा होने पर किसी के प्रति द्वेष भावना नही रखेगे उपखण्ड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने कहा हो सकता है आप द्वारा इस जन्म में कोई भी गलत कार्य नहीं किया गया है लेकिन हो सकता है कि आपके पिछले जन्म में कोई बुरे कर्म किए गए हैं उसकी सजा आपको मिली है आप सभी आपस में प्रेम भाव से रहे इस अवसर पर दिलीप सिंह राजपुरोहित नारवा खींवसिंह देवली आऊवा पुर्व पुलिस महानिदेशक दलसिंह दिनकर के छोटे भाई मेड़ता राजपुरोहित समाज अध्यक्ष सम्पत सिंह राजपुरोहित घनश्याम सांखला लक्ष्मी सांखला सविता सिंदे नवनाथ सिंदे अपराजिता पाण्डेय सहित  कही लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने