घायल मोर का किया सुरक्षित रेस्क्यू !


घायल मोर का किया सुरक्षित रेस्क्यू ! 

बालेसर/ 

 जैसलमेर रोड स्थित बंबोर टोल प्लाजा के पास नरपत पेट्रोल पंप के पास किसी चोट के कारण एक मोर की आंख छतिग्रस्त हो गई ! सूचना मिलने पर वन्य जीव प्रेमी कैलाश बेनीवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग की गाड़ी को सूचित किया कुछ समय पश्चात वन विभाग की गाड़ी द्वारा मोर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया ! इस दौरान वन्य जीव प्रेमी कैलाश बेनीवाल , नाथूराम , भागीरथ , अशोक , नारायणराम मेघवाल सहित वन्य जीव प्रेमी मौजूद रहे !
और नया पुराने