*शक्ति हेल्पिंग हैंड द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कच्ची बस्ती में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया*
मरुधर आईना/
जयपुर - भाई - बहन के पावन त्यौहार रक्षाबंधन पर बहनो ने भाइयो को राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करी एवं भाईओ ने सुरक्षा के वादे के साथ उन्हें उपहार दिए
शक्ति हेल्पिंग हेंड की अंबालिका शास्त्री के द्वारा कच्ची बस्ती में असक्षम परिवार के बच्चो के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया बच्चो को राखी बांधकर उन्हें उपहार स्वरुप मिठाई फल और चॉकलेट वितरित किये
शक्ति हेल्पिंग हेंड की तरफ से ये मुहिम चलाई गयी थी जिसके अंतर्गत कई समाजसेवीयो द्वारा इस मुहिम में सहयोग किया गया
अंबालिका शास्त्री ने सभी को धन्यवाद दिया और रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर कई मासूम बच्चो के चेहरे पर खुशी लेकर आई
Tags
Jaipur