*वर्चुअल माध्यम से मनाया विश्व आदिवासी व भारत छोड़ो आंदोलन दिवस*




*वर्चुअल माध्यम से मनाया विश्व आदिवासी  व भारत छोड़ो आंदोलन दिवस*

एक आईना भारत/बम्बोर 


भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित तुलेसर व कानासर कलस्टर में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक मनी कुमार स्वामी व कमलेश लालर , के निर्देशन में आज वर्चुअल माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस व भारत छोड़ो आंदोलन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र ने बताया कि आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई और इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की देश भक्ति से संबंधित ड्राइंग स्लोगन निबंध लिखकर अपने विचार साझा किए तथा एक ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया गया।
इसी के साथ विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है सत्य भारती स्कूल तुलेसर,जाटी भांडू, राजगढ़ ,दासानिया, सुरानी, जोलियाली। कानासर क्लस्टर की हरिनगर,जूडिया,देवराज गढ़, कानासर, लोड़ता, तेना में वर्चुअल माध्यम से बच्चों को आज के इस विशेष अवसर के बारे में बताया गया।इसी अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सभी संस्था प्रधानों मोबाइल टीचर का सहयोग रहा।
और नया पुराने