श्रावण के तीसरे सोमवार को लेकर मोदरान के सारणेश्वर महादेव मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
मोदरान । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर श्रावण के तीसरे सोमवार को लेकर शिव मंदिर शिववाड़ी स्थित श्री जालन्धरनाथ महादेव मंदिर में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जो दिनभर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ा व दुग्धाभिषेक, जल अभिषेक कर जिले में अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना की। साथ ही रानीवाडा काबा, बाकरारोड, सेरणा, धानसा, बासडा धनजी, भीमपुरा समेत आस पास के शिव मंदिर शिवालयों में भी दर्शनार्थियों की भीड रही। इधर श्री आशापुरी माताजी मंदिर में भी सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा इस अवसर पर अति प्राचीन कदम के वृक्षों की महिलाओं ने पूजा अर्चना कर कथा सुनी गई। वही मोदरा गांव स्थित श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर में ग्रामीणों की भारी भीड़ रही।
Tags
modran