सांभर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा के जन्मदिन पर वृक्षारोप




सांभर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा के जन्मदिन पर वृक्षारोप 

सांभर लेक(निस):- सांभर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा के जन्मदिन के अवसर पर टीम रामजी कुमावत द्वारा कृष्णा विहार कॉलोनी नरेना रोड़ पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें भाजपा के पूर्व पालिकाध्यक्ष विनोद सांभरिया, शाकम्भरी पौघशाला के नंद कुमार प्रजापति, किशनलाल कुमावत, रामजी कुमावत, रमेश लौहार, मधु कुमावत आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने