बावरली ग्राम अध्यक्ष कुएं में उतरकर गौ माता को बचाई




बावरली ग्राम अध्यक्ष कुएं में उतरकर गौ माता को बचाई 

एक आईना भारत/बम्बोर


कामधेनु सेना के बावरली ग्राम अध्यक्ष बगताराम गोदारा  सुबह दुकान आते समय  सुचना मिली की बम्बोर में सुबह एक गौ माता कुएं  में गिर गई  तो बगताराम ने मौके पर पहुंचा बाद में कुएं उतर कर बेसुध पड़ी  गौ माता को  सही किया फिर क्रेन को बुलाकर गौ माता को बाहर निकाला  बाद में  मालुम पड़ा की गौ माता की रीढ़ की हड्डी टुट गई  तो गौ माता के मालिक को सुचना देकर बुलाया बाद में निजी गाड़ी  विश्वस्तरीय चिकित्सालय  रलावास भेजा वहां  काफी   गौभक्तो  ने गौ माता को निकालने के लिए सहयोग भी किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook