गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्रीज में भी काम करते दिखे प्रदीप शेखावात हीरवास*



मरूधर आईना

*गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्रीज में भी काम करते दिखे   प्रदीप शेखावात हीरवास*

कुचामन सिटी:- कस्बे के छोटे से गांव में रहने वाले प्रदीप शेखावात ने पहले अपनी शुरुआत राजस्थान से चाइल्ड एक्टर के रूप में की व पंजाबी हरयाणवी सांग डिरेक्शन के बाद अभी गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री के पी. शाह फ़िल्म प्रोडक्शन गुजरात के मशहूर डायरेक्टर नीरव जोशी के साथ काम करते नजर आए और इन्होंने बताया कि इनको गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री भी बहुत अच्छी लगी ।
और नया पुराने