युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना द्वारा गुरुवार को मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया


मरुधर आईना

युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना द्वारा गुरुवार को मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया 

मकराना :- युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना द्वारा गुरुवार को मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि 15 अगस्त 2021 को डीडवाना तहसील के तीन गाँवो (दिन्दरपुरा , खाखोली , बावड़ी ) में गाय के बछड़ो को काटकर कट्टो में डालकर फेंका गया था । आज 4 -5 दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है जब कि पुलिस को गाडी नम्बर भी बता दीये गये थे । आरोपियों को पकड़ने के प्रति पुलिस का रवैया काफी ढीला है ।समिति के सदस्यों आरोपियो को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई । इस मौके पर संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान , संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) , श्याम सिंह राठौड़ , अविनाश सिंह गुणवती , ऋषिराज सिंह जुसरी, अभिषेक सौलंकी , गौतम शर्मा , विनोद कुमार , गौरव नाथ , महेश कुमावत ,जेके सौलंकी , मुकेश सिंगाड़िया , दीपाराम मेघवाल , दीनदयाल आलड़िया , आदि मौजूद थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook