*विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन*


*विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन*

मरुधर इंडिया
आहोर।

आहोर विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी के ग्रामवासियों ने विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी आहोर को ज्ञापन सौंपा और अवगत कराते हुए बताया कि बावड़ी सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में मानसून वर्षा नहीं हुई है जिससे क्षेत्र के लोगो की खरीफ की फ़सल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है वही दूसरी ओर गहलोत सरकार की नाकामी के कारण बिजली की अनियमितता के बावजूद भी बिल में भी कई गुना बढ़ोतरी की है, किसानों की फ़सल को उचित सर्वे के पश्चात राहतनुमा मुआवजा दिया जाय एवं बिजली एवं पेयजल की समस्या का निवारण करवाया जावे।
इस दौरान बावड़ी सरपंच लीला देवी,छगनलाल  प्रजापति, उदाराम  प्रजापति,  नटवरलाल कुमावत,शभोमाराम , गणेशाराम गोयल, लसाजी, गणेश मालवीय एवं बदाराम  सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने