*ब्लॉक संयोजक परिहार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर 23 को,
उपखंड अधिकारी चौहान ने किया पोस्टर का विमोचन*
सिवाना :- रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान सिवाना के तत्वावधान में ब्लॉक संयोजक ओमप्रकाश परिहार के जन्मदिन पर 23 अगस्त 2021 सोमवार को अम्बेडकर छात्रावास सिवाना में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता कानु सोलंकी ने बताया कि बैनर एवं पोस्टर का विमोचन उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने किया। एसडीएम चौहान ने कहा रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। जब कभी भी आप रक्त का दान करते है तो वह रक्तदान किसी के जीवन को जीने के लिए अवसर देता है वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति करीबी रिश्तेदार, एक मित्र, एक प्रिय या आप भी हो सकते है। वही सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में 51 से अधिक युवा रक्तदान करेंगे। इस दौरान ओमप्रकाश परिहार, अखिलेश परिहार, मुकेश धारू, नारायण सिंह भायल, खीमाराम मोगस, इन्द्र रमणिया, कानु सोलंकी, किशोर परिहार, पप्पूराम बोस, गोबाराम भील, गौतम इटवाया, शंकर देवासी, आरिफ पठान, जसाराम गोलिया, पीराराम कुशीप आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
siwana