सायला / रेवतडा
करंट लगने से हुई एक व्यक्ति की मोत
निकटवर्ती वालेरा ग्राम में झाड़िया काट कर रहे एक बुजुर्ग को करंट लगने से उसकी मोत हो गई। जानकारी के अनुसार वालेरा में झाड़ी काटते वक्त वरदाराम देवासी उम्र 65 वर्ष, जिसकी करंट से मौत हो गई। घटना के बाद सायला डिस्कॉम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे। मौके पर लोग इकट्ठा हुये व सायला पुलिस थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद भी मौके पर पहुँचे। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार लाईट को बंद करवाये बिना मजदूरों से झाड़िया कटवा रहा था। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हमारा मामला नही है। वही मोके पर ग्रामीण का कहना है कि विभाग के अधिकारी मौके पर आए तथा हमे उचित लिखित आश्वाशन दे। वही ग्रामीण अपने मांगो पर अड़े हुए है, पिछले 4 घण्टो से ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुये है तथा शव नही उठा रहे है ।
Tags
sayla