करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत



सायला/रेवतड़ा

करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत

सायला थाना क्षेत्र के वालेरा गाँव में झाड़ी काटने का कार्य कर रहे मजदूरों को पानी पिलाने गये बुजुर्ग वरदाराम देवासी उम्र 65 वर्ष, जो 132 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर लोग इकट्ठा हुये व सायला पुलिस थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद भी मौके पर पहुँच गये। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार लाईट को बंद करवाये बिना मजदूरों से झाड़िया कटवा रहा था। इस कारण उसकी करंट लगने से मौत हुई है।

और नया पुराने