बरसात के गिरे आशियाने, प्रशासन ने नहीं लिया जायजा




एक आईना भारत

बरसात के गिरे आशियाने, प्रशासन ने नहीं लिया जायजा


खाचरियावास। पिछले दिनों हुई बेतहासा बारिश ने जँहा आम लोगों के अपनों पर पानी फेर दिया वहीं कईयों के आशियाने भी धराशाही कर दिये। वार्ड नंबर दो की ऐचरों की ढाणी निवासी राजकुमार खंडेलवाल पुत्र सुवालाल के दो मकान तेज बरसात की वजह से धराशाही हो गये। गनिमत रही की उस समय अंदर कोई नहीं था। चैनपुरा निवासी कैला देवी मीणा पत्नी स्वर्गीय गोपाल लाल के भी दो कच्चे मकान बरसात के दौरान ढह गये। वहीं सामोता की ढाणी निवासी सुशीला देवी बड़वा पत्नी स्वर्गीय मूलचंद बड़वा के पक्के मकान भी गिर गया। सूचना के बावजूद भी प्रशासन ने मौका मुआयना नहीं किया है। दूसरी ओर टिलाधाम से खाचरियावास को जोड़ने वाली सड़क पर बरसाती पानी से हुए मीट्टी के कटाव के कारण एक बिजली का खंभा गिरने के कगार पर है जिसको विभाग ने अभी तक सीधा नहीं किया है। गौरतलब है कि इस मुख्य मार्ग से सैंकड़ो की संख्या में वाहन गुजरते है व पास ही ट्राँस्फार्मर लगा है व बिजली सप्लाई बराबर चालु है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook