ऊदट के जन्म दिवस के उपलक्ष में बहुत ही अच्छी पहल दो कन्याओं की शादी करवाई 1100जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया व जगह जगह रक्तदान शिविर लगाए



एक आईना भारत

ऊदट के जन्म दिवस के उपलक्ष में बहुत ही अच्छी पहल दो कन्याओं की शादी करवाई 1100जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया व जगह जगह रक्तदान शिविर लगाए

 जोधपुर 36 कोम का सेवाभावी संगठन श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह ऊदट के 27 वें जन्म दिवस के अवसर पर श्री गंगानगर के घडसाना मंडी में दो बच्चियों का कन्यादान करवाया। हनुमानगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें 150 यूनिट रक्त डोनिट हुआ इस अवसर पर संगठन के संस्थापक माधुसिंह ऊदट का तीन दिवसीय बिकानेर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ दौरा था प्रत्येक तहसील स्तर पर स्वागत किया 36कौम के लोगों द्वारा जोधपुर में फुटपाथ कच्ची बस्ती अनाथ आश्रम सहित अन्य स्थलों पर 1100 जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया ऐसी समाजसेवी भावना बहुत कम देखने को मिलती है इसे जन्मदिवस नहीं सेवा दिवस के रुप में मनाया वर्तमान युग में युवाओं को माधव सिंह जैसे नेतृत्व करता युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिलेगी छोटी उम्र में बहुत बड़ा नाम देश में करने वाले ओम बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। टाइगर फोर्स विकास कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हमेशा संगठन को बहुत ही अच्छा सहयोग देकर प्रत्येक सेवाभावी कार्य को सफल बनाते हैं 36 कोम के लोगों से अच्छा जुड़ाव हैं यह वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है अच्छी सोच अच्छे उद्देश्य के साथ क्षत्रिय धर्म की पालना करते हुए चलने वाले क्षत्रिय युवा को जिसने भी सुना जिसने भी देखा इनके कार्यों को सलूट किया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook