*आहोर केमिस्ट एसोसिएशन ने आहोर पुलिस विभाग का किया बहुमान*-
मरुधर इंडिया
आहोर
आहोर केमिस्ट एसोसिएशन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस( कोविड-19) संक्रमण को वेश्विक महामारी घोषित करने के उपरान्त भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा घोषित लाँकडाऊन अवधि से किये आ रहे अदभुत सराहनीय कार्य के लिए आहोर पुलिस विभाग का आभार किया । आहोर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेष ओझा, कोषाध्यक्ष विजय तिवारी, किशनाराम प्रजापत, हरीश शर्मा और बगदाराम प्रजापत ने आहोर पुलिस थाना के सी.आई. निरंजन सिह चारण का माल्यार्पण कर स्वागत किया, साथ ही एसोसिएशन की तरफ से हमेशा पुलिस विभाग के साथ जनहितार्थ कार्य करने मे सहयोग का आश्वासन दिलाया । पुलिस विभाग की कर्तव्यनिष्ठा, सदभाव और समर्पण के लिए आहोर केमिस्ट एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया।
Tags
ahore