मरुधर आईना/
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस .व्यास ने दिया लिटिल फिल्म स्टार पर्यावरण प्रेमी सिद्धार्थ को बधाई का आर्शिवाद ।
जोधपुर आज सूरसागर श्रैत्र के सोढो की ढ़ाणी निवासी पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले व आज तक के इतिहास में सबसे छोटी उम्र में पौधा-रोपण करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा कर छोटी उम्र में ही पर्यावरण के श्रैत्र मे अनैक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले बॉलीवुड बाल अभिनेता सिद्धार्थ सिह सोलंकी को राजस्थान उच्च न्यायालय मे न्यायाधीश रहे एंव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने सोमवार को अपने आवास पर लिटिल फिल्म स्टार सिद्धार्थ सिह सोलंकी के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर प्रमोद सिह की शिवा पॉवर प्रोडेक्सन के बैनर तले बनने वाली बड़े बजट की हिन्दी फिल्म '' रहीम ( द वॉन लूजर ) '' मे सलेक्शन होने पर खुशी जाहिर करते हुऐ सिद्धार्थ को माला पहनाकर चाकलेट देकर मुह मिठा करवा कर बधाई देते हुऐ लम्बी उम्र के साथ सफलता का आर्शिवाद दिया । एव इस अवसर पर जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने सिद्धार्थ के पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित भावना को देखते हुऐ सिद्धार्थ को पर्यावरण संरक्षण के श्रैत्र मे व बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राजस्थान का नाम रोशन करते हुऐ सिद्धार्थ अभिनीत फिल्म के सफलता की कामना की ।
Tags
Jodhpur