खौड मे हाईकोर्ट के आदेश पर हटाये अतिक्रमण
भारी पुलिस जाप्ते के बीच नायब तहसीलदार मंजू देवासी के नेतृत्व में हटाया अतिक्रमण
मरूधर आईना /
खरोकडा / खौड गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार मंजू देवासी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को खसरा नंबर 933 गैर मुमकिन नदी मैं किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया । कार्यवाही दौरान स्थानीय पंचायत प्रशासन एवं बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार मंजू देवासी ने बताया कि दिनभर कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण एक जेसीबी की सहायता से हटाए गए।
यह भी रहे मौजूद
कार्रवाई के दौरान गुडा एंदला थाना अधिकारी
रविंद्रपालसिंह राजपुरोहित,खौड चौकी प्रभारी चौथाराम नागोरा,आरआई दलारम चौधरी, आरआई सज्जनसिंह, आरआई महेंद्रसिंह, पटवारी सौरभ प्रकाश, पटवारी ओम प्रकाश गुर्जर, पटवारी जसवंतसिंह, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, रूपाराम मेघवाल समेत पुलिस जाब्ता रहा ।
Tags
khrokda