पाली जिले को अकाल जिला घोषित करने की मांग
मरूधर आईना /
खरोकडा / भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) अराजनैतिक के पाली जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मानसून की बेरूखी के कारण पाली जिले को अकाल घोषित करने की मांग की ।
जागरवाल ने पत्र में लिखा कि पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पाली जिले में बहुत कम बरसात हुई लोगों ने महंगे डीजल व बीज से खेत की जुताई लेकिन पर्याप्त बरसात नहीं होने के कारण फसलें गई एवं जल रही है। पाली जिले के साथ-साथ रोहट क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। तालाब सूखे, जवाईं बांध में पीने का पानी मात्र 20 दिन का पानी बचा है। अभी भी लू के थपेड़े और गर्मी से लोग परेशान है। कम बारिश में खेती करने वाले किसान पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग को निर्देश देकर पूरे जिले की गिरदावरी कराकर गरीब किसानों को मुआवजा देने की उचित कार्यवाही समय पर की जाए । इसके साथ जवाई बांध में पानी खत्म होने पर पूरे जिले में पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है । अभी भी शहर में 72-90 घण्टे से सप्लाई और गांवों में 7-10 दिन में पानी बड़ी मुश्किल से उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जिले में पशुधन के पीने के पानी के लिए भारी संकट उत्पन्न हो चुका है।आने वाली स्थिति विकट है, समय रहते सरकार को पाली जिले के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाकर जनता को राहत दी जाए।
जागरवाल ने पत्र में पुरजोर मांग की है कि जनहित में शीघ्र से शीघ्र गांव में बसने वाले किसान, धरती पुत्रों व जनता को राहत देने के लिए पाली जिले को अकाल घोषित कर रोजगार, पानी, चारा की उचित व्यवस्था कर आम जनता को राहत दी जाए ।
Tags
khrokda