लक्ष्मण मीणा हत्याकांड 6 महीने बीत चुके फिर भी नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी...

लक्ष्मण मीणा हत्याकांड 6 महीने बीत चुके फिर भी नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी... 


मरूधर आईना भारत / 

  कहते हैं  पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं तो आरोपियों की गर्दन तक क्यों नहीं पहुंचे ?

जालोर | आहोर के निकटवर्ती  शंखवाली गाँव में 11 वर्षिय छात्र लक्ष्मण मीणा नाम का छात्र 11 फरवरी को घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचता सुबह स्कूल के पास खेत में 12 फरवरी 2021 को लक्ष्मण मीणा शव मिलता है। परिवार व मीणा समाज ने शव लेने से इनकार किया था, पुलिस प्रशासन ने मामले में 7 दिन में खुलासे व आर्थिक मुहावजा देने के आवशासन दिया था, तब मीणा समाज के लोगों ने 12 फरवरी को शव को उठाया था और अंतिम संस्कार किया गया था । उक्त प्रकरण पुलिस थाना भाद्राजून (आहोर) में धारा 307 में दर्ज हैं। लेकिन अभी तक ना तो आरोपीयों की गिरफ्तारी और ना हि पिडित परिवार को आर्थिक मुहावजा मिला है, आखिर इस गरीब की कब सुनेगी सरकार? इस घटना को लेकर 36 कॉम मैं भारी रोष व्याप्त है पर सभी लोगों का यही कहना है जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा हो आखिर कौन है जो मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है? 
लक्ष्मण मीणा का पिडित परिवार पिछले दिनों दिनांक 8 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 को 5 दिन आहोर उपखंड कार्यलय के सामने धरने पर बैठे थे तब आहोर उपखंड अधिकारी व आहोर सीआई निरंजन प्रताप सिंह ने 1 माह में खुलासा करने व पिडित परिवार को सरकारी मुहावजा दिलाने का आवशासन दिया था, लेकिन अभी तक ना तो हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है और ना हि पिडित परिवार को सरकारी मुहावजा मिला है।
आखिर कब मिलेगा इंसाफ ?

 इनका कहना
 मामले का पता करवा कर अफसरों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देती हूं
 संगीता बेनीवाल
 अध्यक्ष
 राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग जयपुर
और नया पुराने