खौड मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
मरूधर आईना /
रानी उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण आचलों में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाय। इस दौरान खौड पुलिस चौकी ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत तथा निजी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। वही खौड के राउमावि मे प्रधानाचार्य शांति चौहान व सरपंच दुर्गा दाधीच की अध्यक्षता में ध्वजारोहण हूआ। इसी के साथ खौड पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी चौथाराम नागोरा ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधानाचार्य शांति चौहान,सरपंच दुर्गा दाधीच, उपसरपंच मालमसिंह, खौड पुलिस चौकी प्रभारी चौथाराम नागौरा, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच,समाजसेवी अजीत लोढा, मुकेश सीरवी, अमृतलाल रेगर, महेंद्र देवपाल,पत्रकार ओपाराम, पत्रकार जीतु गोयल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Rani