एक आईना भारत
पाली सिटी,
कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण राज्य के कई जिलों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ी
पाली सिटी,जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण राज्य के कई जिलों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ रही है। पडोसी राज्यों में भी वायरस की सक्रियता बनी हुई है और वहां सरकारों ने संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किए हैं। ऐसे में हमें लगातार सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। तभी हम तीसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रह पाएंगे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली डोज के समय दी गई थी। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में निर्देश जारी कर निचले स्तर तक इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित कराए।
उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद बिना लक्षण दिखे (एसिम्प्टोमैटिक) संक्रमित हुए कुछ बच्चों में पोस्ट कोविड लक्षण देखने को मिले हैं। ऐसे मामलों में सतर्क रहने तथा विशेषज्ञों द्वारा इस बीमारी से बचाव के तरीकों के प्रचार-प्रसार पर जोर देने की आवश्यकता है। शिशु रोग विशेषज्ञ इस बारे में लोगों को जागरूक करें तथा बेहतर उपचार की तैयारी रखें।
उन्होंने बताया कि पाली जिले में कोरोना का अब केवल एक एक्टिव केस बचा है। ऐसे में हमें अब भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने में अपना योगदान देना होगा। बीते दो सप्ताह में जिले में कोरोना से मृत्यु की संख्या में भी गिरावट आई है। इसी स्तर को बनाए रखने के लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि पाली जिले में अब तक 3 लाख 19 हजार 129 सैम्पलस में से 27 हजार 304 मरीज महामारी से पीडित हुए हैं, जबकि 287 मरीजों ने महामारी की व्यापकता के चलते दम तोडा है। आगामी दिनों में महामारी अधिक नहीं फैले, इसके लिए हमें मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे तथा आमजन में कोरोना प्रोटोकॉल के पूर्णतया पालन पर जोर देना होगा।
Tags
pali