एक आईना भारत
पाली सिटी,
जिले में 146 स्थानों पर आज शनिवार को होगा कोविड टीकाकरण
पाली शहर में आज 8 तथा सोजत शहर में 3 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
पाली सिटी,जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज शनिवार को 146 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज शनिवार 31 जुलाई को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले समस्त लाभार्थियों तथा हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 146 सेशन में से 1 स्थान पर को-वैक्सीन तथा शेष 145 स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। पाली शहर के सखी सेंटर में बनाए गए कोविड वैक्सीन बूथ पर को-वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा शेष स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पाली शहर में 8, सोजत शहर में 3, बाली ब्लाॅक में 15, देसूरी ब्लाॅक में 7, सोजत व पाली ब्लाॅक में 12-12, रायपुर ब्लाॅक में 16, जैतारण ब्लाॅक में 14, खारची ब्लाॅक में 17, रोहट ब्लाॅक में 10, रानी ब्लाॅक में 9 व सुमेरपुर ब्लाॅक में 23 स्थान पर वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित कर कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।
------------------------
यहां स्लाॅट बुक करवाने पर लगेगा टीका
पाली। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि शनिवार को रानी ब्लाॅक में रानी स्थित धर्मशाला रानी में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को स्लाॅट अलाॅट होने पर टीकाकरण किया जाएगा।
------
इन स्थानों पर भी सिर्फ 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण-
पाली। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि सोजत शहर में राजकीय उपजिला चिकित्सालय सोजतसिटी में बूथ संख्या एक व दो पर तथा जैतारण ब्लाॅक में नोबल सीनियर सैकंडरी स्कूल जैतारण व सीएचसी निमाज में भी 18 से 44 वर्ष तक की आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
------
इन स्थानों पर भी सिर्फ 45 से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण-
पाली। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि सोजत शहर में राजकीय उपजिला चिकित्सालय सोजतसिटी में बूथ संख्या तीन पर व रानी ब्लाॅक सीएचसी रानी मिटींग हाॅल रानी में भी 45 प्लस से अधिक की आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
------
यहां आॅनस्पाॅट होगा 18 प्लस व 45 प्लस के लोगों का टीकाकरण
पाली। आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन ने बताया कि शनिवार को वैक्सीनेशन की उपलब्धता के देखते हुए निर्धारित स्थानों पर ही 18 से 44 आयुवर्ग के साथ 45 प्लस लोगों का आॅनसाइट पर आॅनस्पाॅट वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाली शहर में सखी सेंटर, संचेती धर्मशाला, यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड, प्रताप नगर, मंडिया रोड, नाडी मोहल्ला व टैगोर नगर, बाली ब्लाॅक में सीएचसी बाली, बेड़ा, पीएचसी फालना, बीजापुर, नाणा, भीमाणा, काकराड़ी, सबसेंटर चामुण्डेरी मेड़तियान, सादड़ा, खिमेल, सेणा, पाचलवाड़ा, करनवा, बेड़ल, वेलार, देसूरी ब्लाॅक में सीएचसी देसूरी, नाडोल, घाणेराव, सबसेंटर माडपुर, माण्डीगढ़, गिरानी, राउप्रावि भादरास, सोजत ब्लाॅक में सीएचसी चंडावल नगर, सोजतरोड़, बगड़ी नगर, पीएचसी रूपावास, राजोला कलां, सरदार समंद, खोड़िया, धाकड़ी, हरियामाली, अटपड़ा, गागुड़ा, सबसेंटर रेपड़ावास, सुमेरपुर ब्लाॅक में टाउनहाॅल सुमेरपुर, राजकीय बालिका स्कूल सुमेरपुर, सीएचसी तखतगढ़, साण्डेराव, कोसेलाव, चाणौद, पीएचसी ढोला, धणा, बांकली, नोवी, भारूंदा, बामनेरा, पावा, सबसेंटर जवाईबांध, कोलीवाड़ा, गलथनी, कानपुरा, पोमावा, बसंत, गोगरा, नेतरा, बिठूड़ा, केजीबीवी पोमावा, रायपुर ब्लाॅक में सीएचसी रायपुर, कुशालपुरा, पीएचसी पिपलिया कलां, देवली कलां, बासनी दधवाड़िया, बर, गिरी, बाबरा, काणुजा, सबसेंटर झूंठा, मोहरा कलां, बिराठिया कलां, बिराठिया खुर्द, लिलाम्बा, सेंदड़ा, अमरपुरा, जैतारण ब्लाॅक में राउमावि रास, बेड़कलां, निम्बोल, काणेचा, रामावास कलां, लौटोती, सिनला, देवरिया, पीएचसी फालका, ग्राम पंचायत पाटवा, राउप्रावि भीमगढ़, लितरिया, रानी ब्लाॅक में पीएचसी जवाली, खिंवाड़ा, सबसेंटर रबारिया, पादरली तुर्कान, वणदार, बालराई, चांचैड़ी, खारची ब्लाॅक में सीएचसी खारची, सिरियारी, जोजावर, पीएचसी सारण, राणावास, रामसिंह गुड़ा, धनला, बांता, सबसेंटर दूदौड़, खारड़ी, कराड़ी, मेलाप, झींझार्डी, राजोला, सवराड़, गादाणा, जाणुन्दा, रोहट ब्लाॅक में सीएचसी रोहट, पीएचसी जैतपुर, चेण्डा, वायद, राउमावि दीवान्दी, सिराणा, पांचपदरिया, सरदारपुरा की ढाणी, सज्जनपुरा, गेलावास, पाली ब्लाॅक में पीएचसी गुंदोज, खैरवा, गुड़ा एंदला, लांबिया, सबसेंटर बोमादड़ा, सोनाईमांझी, टेवाली कलां, भांवरी, डरी, गुड़ाप्रतापसिंह, भावनगर, रूपावास गांव में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों पर पर 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों के साथ 45 प्लस से अधिक लोगों का आॅनसाइट पर ही रजिस्ट्रेशन कर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
------
Tags
pali