घर-घर औषधि' वितरण योजना का शुभारम्भ




एक आईना भारत
पाली सिटी,

घर-घर औषधि' वितरण योजना का शुभारम्भ

पाली सिटी,इम्यूनिटी बढाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'घर-घर औषधि' वितरण योजना का शुभारम्भ एक अगस्त रविवार को ग्राम पंचायत गुन्दोज में जिलास्तरीय वन महोत्सव के तहत किया जायेगा। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि 72 वां जिलास्तरीय वन महोत्सव एवं वन विभाग द्वारा तैयार किए गए औषधीय पौधे एक अगस्त से ग्राम पंचायत गुन्दोज परिसर में प्रातः 11 बजे से वितरित किए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना के सम्बन्ध में वन विभाग एवं निकाय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए है। 
उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार प्रत्येक घर में औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ एवं अश्वगंधा के दो-दो पौधे अर्थात कुल 8 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। वर्ष 2021-22 से आगामी पांच वर्षो में तीन बार आठ-आठ (कुल 24) पौधे उपलब्ध करवाएं जाएगे। इसके लिए पाली जिले में दो लाख 8 हजार 254 परिवार चिन्हित कर लिए गए है। इन परिवारों को औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ एवं अश्वगंधा के पौधे उपलब्ध करवाने के लिए वन विभाग की ग्यारह पौधशालाओं में 18 लाख 32 हजार 635 पौधे तैयार करवाए जा रहे है। 
जिला कलक्टर ने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों को सुरक्षित वन विभाग की नर्सरी से प्राप्त कर निर्धारित परिवारों में वितरण कराए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार रखें। इसके लिए निकाय क्षेत्र में वार्डों को भी आधार बनाया जा सकता है और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का चयन प्रथम चरण के लिए किया जा सकता है। उन्होंने पौध वितरण का परिवारवार डेटा एवं रिकॉर्ड संधारित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जैसे ही तैयार होने के बाद वितरण के लिए पौधे प्राप्त होते हैं उनका सुरक्षित वितरण सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में पौधों के वितरण के लिए एक बायोडिग्रेडेबल पैकिंग भी तैयार की जा रही है। 
उन्होंने बताया कि 'घर-घर औषधि' योजना के तहत उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा पौध वितरण एवं प्रबोधन कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को इस योजना के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इसे एक जन अभियान बनाने को कहा।
और नया पुराने