मरूधर आईना
*दांता मे रविवार को आयोजित हुआ वैक्सीनेशन का मेगा कैम्प*
चार स्थानो पर केन्द्र बनाकर लगाई गई 2626 लोगो को वैक्सीन
दाता /
।रविवार को दांता मे कोरोना वैक्सीन का मेगा कैम्प आयोजित क़िया गया ।
रविवार को सीएचसी दांता के अंतर्गत चार स्थानो पर वैक्सीन केन्द्र बनाकर 2626 लोगो को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई , वैक्सीन केन्द्रो पर सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वालो की लाइन लग गई जो रात 9 बजे तक जारी रही ।
राजकीय उ. प्राथमिक विद्यालय दांता नं 1 , महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अग्रेजी माध्यम) दांता , राजकीय उ. प्राथमिक विद्यालय दांता नं 3 एवं सैनी धर्मशाला दांता मे वैक्सीन सेन्टर बनाकर इस मेगा कैम्प का आयोजन क़िया गया ।
इस महोत्सव मे बीसीएमओ डॉ. अश्वनी स्वामी , दांता सीएचसी प्रभारी डॉ. आर. के. जांगिड , सीएचसी दांता स्टाफ , ड्यूटी पर लगे शिक्षक , जनप्रतिनिधियो एवं समाजसेवको ने पूरे दिन मेहनत करके इस मेगा कैम्प को सफल बनाया , पूरे दिन सभी केन्द्रो पर उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
कार्यकर्ताओ की टीम ने घर घर जाकर लोगो को वैक्सीन के लिए जागरूक क़िया एवं पूरे दिन केन्द्रो पर काम क़िया ।
दांता मे पहली बार एक दिन मे इतने लोगो के वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम क़िया गया ।
Tags
danta