*उचित मूल्य की दुकान को लेकर घण्टियाला ग्रामवासियों का विरोध प्रदर्शन*
मरुधर आईना/बम्बोर
केरु पंचायत समिति के ग्राम पंचायत घण्टियाला में आज ग्रामवासियों ने खाद्य मूल्य की दुकान किसी बाहरी व्यक्ति को देने पर जोरदार प्रदर्शन किया काजूसिंह राजपुरोहित वह ग्रामीणों का कहना है की जब ग्राम पंचायत नई बनी है तो पहला अधिकार ग्राम पंचायत के बाशिंदों का है हम सब इसका विरोध करेंगे और किसी बाहरी व्यक्ति को दुकान नही खोलने देंगे ग्राम पंचायत घंटियाला में पिछले 27 वर्षों से राशन वितरण का कार्य मगराज फोफलिया कर रहे हैं और राशन दुकान पहले हमारे गाँव के ही भाई के नाम से भी थी लेकिन वितरण का कार्य मगराज फोफलिया 27 वर्षों से कर रहे हैं हमारे पूरे गांव वासी छत्तीस कोम यह चाहते हैं कि हमारा वितरण मगराज फोफलिया ही करें यदि मगराज नहीं करता है तो हमारे गांव का किसी व्यक्ति को दिया जाए लेकिन मगराज के विरुद्ध ना कोई शिकायत है ना ही किसी को आपत्ति है कि हमेशा समय पर वितरण करता है यदि मगराज को वितरण करने प्रशासन नहीं देता है तो हमारे गांव का राशनवितरण नहीं होगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा और राशन वितरण के लिए कानूनी कार्रवाई की चरण ली जायेगी। जब तक नई वैकेंसी नहीं निकलती है तब तक यथास्थिति डीलर मगराज फोफलिया को ही रखा जाए हम संपूर्ण गांव इस बात को लेकर सहमत है यदि प्रशासन चाहता है कि समय पर वितरण हो तो हमारा गांव संपूर्ण यह चाहते हैं कि अस्थाई रूप से हमारे गांव के व्यक्ति को ही दिया जाए तो हम सभी ग्रामवासी सहमत है
Tags
keru