*मॉडल, एक्टर और होटलर कृष्णकांत अखौरी इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित*



*मॉडल, एक्टर और होटलर कृष्णकांत अखौरी इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित*

मरुधर आईना/


जयपुर के प्रतापनगर में स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार को इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में आईपीएस संदीप सिंह चौहान, बी एस रावत, नरेंद्र रावत, डॉ परिन सोमानी, डॉ पवन पारीक, डॉ जगदीश पारीक, पदमश्री गुलाबों सपेरा सहित कई लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे, आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिलवालो कि दिल्ली निवासी कृष्णकांत अखौरी को जयपुर में इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर और अंबालिका शास्त्री ने बताया कि कृष्णकांत को बहुगुणी कहना गलत नहीं होगा हर क्षेत्र में इनका योगदान रहा है, ये मिस्टर इंडिया ग्लोब टाइटल 2019 के विजेता रह चुके है साथ ही युवा रेडियो मिर्ची आरजे के विजेता रह चुके है। साथ ही ये इवेंट आर्गेनाइज़र भी है और भारत में 6 होटलो के मालिक भी है साथ ही माइक स्टूडियो वाणी स्टूडियो के मालिक एवं कवि भी है, इन्होने बेरी जोन्स एक्टिंग अकेडमी से एक्टिंग क्लासेस कि है तथा 250 थिएटर ड्रामा भी कर चुके है इतना ही नहीं ये वुडले तथा यूवेकन के वर्तमान ब्रांड अम्बेसेडर भी है
रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया कि कृष्णकांत को बेस्ट यंग एंट्रेंप्रेनुयर के अवार्ड से नवाज़ा गया है साथ ही वो युथ आइकॉन अवार्ड में ब्रांड अम्बेसेडर और मुख्य अतिथि है रूप में भी उपस्थित रहे है
और नया पुराने