नौ दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ


मरूधर आईना

नौ दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ

। सनातन संस्कृति एवं गौ रक्षा पर आधारित हरि ओम तुलसी कृपा राम चरित्र मानस रामलीला धर्म प्रचारक मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री रामलीला का शुभारंभ गणगौरी चौक स्थित दादू दयाल मंदिर के पास सामने किया गया। रामलीला मंचन शुभारंभ आरती सेवानिवृत पोस्ट मास्टर मालीराम शर्मा ने की। महंत भजनलाल पांडेय ने बताया श्री रामलीला का आयोजन प्रतिदिन शाम 7 से 10 बजे तक किया जाएगा। अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय ने बताया कि रामलीला के दौरान श्रीराम जन्म, मुनि आगमन, तांडव, मारीच, सुबाहु वध, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, श्रीराम सीता विवाह, सुपर्नखा नाक कान छेदन, सीता हरण, सबरी भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लक्ष्मण शक्ति, श्रीराम विलाप, कुंभकरण मेघनाथ वध, रावण वध के बाद श्रीराम राज्याभिषेक लीला का मंचन किया जाएगा।
और नया पुराने