पूर्व छात्र परिषद् ने "मेरा विद्यालय मेरा गौरव"कार्यक्रम का किया आयोजन ।
मरुधर इंडिया
आहोर ।
मां भारती की सेवा में 69 वर्षों से समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती के पूर्व छात्र परिषद इकाई द्वारा मेरा स्कूल मेरा गौरव अभियान का आयोजन एकता स्मारक स्वामी विवेकानन्द दर्शन स्थल खालसा बस स्टैंड आहोर में किया गया । इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद् के संयोजक दीपक सोलंकी ने कहा कि पूर्व छात्रों का योगदान सदैव से देश और समाज में परोपकार की भावना से जरूरतमंदों की सहायता करना और संस्कार युक्त शिक्षा के द्वारा समाज को समृद्ध करना है तथा कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य समाज में समानता लाना , गरीबी दूर करना , सामाजिक समरसता लाना है । पूर्व छात्र परिषद् सह संयोजक रमेश कुमार टेलर ने पूर्व छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि अधिकतम छात्र इस पर्व के माध्यम से अधिकतम छात्रों का पंजीकरण इस एल्युमनी पोर्टल पर कराए। तथा इस एल्युमनी पोर्टल के द्वारा पूरी दुनिया के छात्र अलग-अलग स्थानों पर रहकर भी अपने आचार्यों व मित्रों से जोड़कर समाजोपयोगी कार्यक्रम चलाएंगे तथा लगभग 4.50 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका हैं। एल्युमिनी पोर्टल से जोड़ कर एक परिवार के रूप में आजीवन जुड़े रहना उद्देश्य हैं समूची दुनिया का सबसे बड़ा पुरातन छात्र संगठन बनने की दिशा में बड़ा कदम है । पूर्व छात्र परिषद् समन्वयक दिलीप राज सुथार ने आगामी दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा बताई तथा विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना तथा विद्यालय में सहयोग करने की बात कहीं । इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद् प्रभारी योगेश व्यास , पूर्व छात्र परिषद् कोष प्रभारी महिपाल चौधरी सह कोष प्रभारी रणजीत सिंह, पूर्व छात्र परिषद् सदस्य गौरव दवे, अभिषेक राव, जयेश दवे, अशोक राज,शैतान सिंह,मनोज प्रजापत,महावीर सिंह,शंभू प्रताप सिंह, यशवर्धन दवे,आदि उपस्थित रहें ।
Tags
ahore