हिंदू युवा वाहिनी जालौर द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव वात्सल्य चाइल्ड केयर एवं कच्ची बस्ती में मनाया गया
मरुधर इंडिया
आहोर
हिंदू युवा वाहिनी जालौर द्वारा वात्सल्य चाइल्ड केयर जालौर में वात्सल्य चाइल्ड केयर होम में बच्चों के साथ श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया बच्चों को फल और मिठाइयां वितरण कर श्री कृष्णा भगवान के भजन कीर्तन कर भगवान श्री कृष्ण के बाल्यकाल स्वरूप की जीवनी में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को मुंह मीठा करवाया और फल वितरण किए,
केअर सेंटर अधीक्षक खिवसिंह ने सेंटर में बच्चो के रखरखाव, ओर पढ़ाई की जानकारी दी व, कच्ची बस्तियों में जाकर भी फल फ्रूट वितरण किए गए,,
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट संजय बोराणा जिला संगठन महामंत्री दिनेश बारोट, जिला उपाध्यक्ष इंद्रमल गर्ग, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, जालौर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र गर्ग, तहसील उपाध्यक्ष मुकेश वैष्णव तहसील कार्यकारिणी सदस्य रुपेश माली,सेंटर अध्यक्ष रमेश गहलोत, सहित कई कार्यकर्ता,सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Tags
ahore