नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने स्वच्छता की दिलाई सपथ
एक आईना भारत /
नेहरू युवा केंद्र संगठन पाली के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज प्रथम दिवस पर रुपावास चारणान् के ग्रामीणों दूर- दूर खङे करके स्वच्छता शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वयंसेवक धनराज भाटी ने प्रधानमंत्री के संदेश आमजन तक पहुंचाया तथा प्लास्टिक मुक्त गाँव बनाने की अपील की तथा ग्रामीणो को अपने घर व गाँव के आसपास साफ सफाई रखने के लिए कहा। इस मौके पर आशु बंजारा,मेट शेतन हरिजन,मेट संगीता,रामनारायण,सुरेश,नाजू देवी,मोरकी देवी,धनकी,प्यारी,मथरा,नर्मदा आदि मौजूद रहे ।
Tags
pali