गोरमघाट में पिकनिक मनाने उमड़ी भीड़,झरने में नहाते समय पानी के साथ गिरा पत्थर,एक युवक हुआ घायल
घटना स्थल से घायल को हाथों पर उठाकर लाये लोग,पहुंचाया अस्पताल
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के अरावली की पहाड़ियों में बने गोरमघाट के जोगमंडी झरने पर रविवार व हरियाली अमावस्या के अवसर पर एक साथ बड़ी संख्या में देशी पर्यटक उमड़े । यहाँ रविवार को झरने के नीचे नहाते वक्त अचानक झरने के पानी के साथ गिरे पत्थर से एक युवक गंभीर घायल हो गया । जोगमण्डी तक कोई भी वाहन नही पहुंच पाता है ऐसे में लोगों ने हाथों पर उठाकर घायल युवक को प्रभुदास जी की धुणी तक लेकर आये जँहा से निजी वाहन के माध्यम से घायल को मारवाड़ जंक्शन के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जँहा डॉक्टरों ने घायल युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पाली के लिए रैफर किया गया ।जानकारी के अनुसार पाली के बजरंग बाड़ी निवासी रमेश कुमार पुत्र जुगराज अपने दोस्तों व परिवार के साथ गोरमघाट घूमने के लिए आये हुए थे बहते झरने के पानी को देख यह लोग नहाने लग गए जिसके बाद झरने के पानी के साथ अचानक गिरे पत्थरो से रमेश कुमार गंभीर घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया ।
34 वर्ष पूर्व इसी झरने में बह गए थे दो युवक,दो साल पहले भी यही बचाई थी तीन लोगों की जान:-यहाँ घूमने आने वाले लोगो द्वारा झरने में नहाने व नहाते समय लापरवाही बरतना कही बार महंगा साबित हुआ है यहाँ 34 वर्ष पूर्व इसी झरने पर मारवाड़ के सिंधी समाज के दो युवक भी बह गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी वही दो साल पहले इस झरने में नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज होने के कारण तीन युवक इसमे फंस गए थे जिन्हें रस्सी के माध्यम से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था । इन घटनाओं के बावजूद भी कई लोग यहाँ लापरवाही बरतते नजर आते है जिसके चलते ऐसे हादसे होते है ।
Tags
marwarjunction