मारवाड़ अस्पताल को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने विधायक का किया सम्मान
मारवाड़ अस्पताल में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट,50 बेड का बनेगा अस्पताल:-विधायक सिंह
मारवाड़ जंक्शन:- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाल ही में स्वीकृत हुए प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर को लेकर विधायक द्वारा किए गए प्रयासों के बाद ग्रामीणों ने सरपंच जया नगेन्द्रसिंह गुर्जर के सानिध्य में विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का भव्य स्वागत किया । इस मौके पर विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने कहा कि मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री ने मारवाड़ वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी है । उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा लगातार दुर्घटना की खबर प्रकाशित करने एवं उनके द्वारा इस बात को प्रमुखता से उठाने के बाद मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री ने मारवाड़ की जनता को यह सौगात दी है जो कि एक ऐतिहासिक कार्य है यहां ट्रॉमा सेंटर बनने से दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को तुरंत प्रभाव से इलाज मुहैया हो सकेगा विधायक सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी फिर चाहे किसी भी प्रकार की मशीन की जरूरत होने पर वह विधायक फंड से देंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर डॉक्टरों की भी कमी नहीं रहने दी जाएगी आगामी दिनों में जल्द ही अस्पताल के अंदर रिक्त पड़े स्टाफ की कमी को भी भरने के लिए वो प्रयासरत हैं ।इस मौके पर मारवाड़ सरपंच जया गुर्जर ने कहा कि विधायक खुशवीर सिंह के प्रयासों से मिले प्राईमरी ट्रॉमा ना केवल मारवाड़ कस्बे बल्कि पूरे क्षेत्र वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी सौगात दी गई है । उन्होंने कहा कि चिकित्सा के मामले में अगर ट्रॉमा सेंटर होगा तो निश्चित रूप से दुर्घटना के बाद व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से इलाज मिल पाएगा इसी प्रकार पँचायत समिति सदस्य नगेन्द्रसिंह गुर्जर, चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास गहलोत ने भी अपनी बात रखी । इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर बाडसा पूर्व सरपंच हनीफ खान,सेऊ मनसुखानी,अब्दुल कलाम, मनोज गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे ।
मारवाड़ अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट,50 बेड करवाने का भी रहेगा प्रयास:- विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मारवाड़ जंक्शन अस्पताल के अंदर जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा इससे क्षेत्र के अंदर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी इसके साथ ही मारवाड़ जंक्शन के इस अस्पताल को जल्द ही 50 बेड का अस्पताल बनवाने की भी तैयारी की जा रही है ।उन्होंने कहा कि 50 बेड का अस्पताल बनने के बाद इस अस्पताल के अंदर सुविधाएं भी बढ़ेगी जिसका सीधा फायदा आस-पास के गांव से आने वाले ग्रामीण जनता को भी चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगी । साथ ही विधायक फंड से डिजिटल एक्सरे मशीन व अन्य उपकरण देने की भी घोषणा विधायक द्वारा की जा चुकी है ।
मोर्चरी के पास सीसी सड़क बनाने के दिये निर्देश:- विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने सरकारी अस्पताल के पीछे की तरफ बनी हुई मोर्चरी में जाने के लिए सीसी सड़क बनाने के निर्देश दिए गए विधायक ने कहा कि मेरे फंड से यहाँ मोर्चरी में जाने के लिए सीसी सड़क बनाई जाएगी जिससे यहां अस्पताल के अंदर से घूम कर नही जाना पड़ेगा ।
Tags
marwarjunction