मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन




मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार  एसडीएम को  सौंपेंगे ज्ञापन

एक आईना भारत। उम्मेदपुर

आर.पी.एस.सी द्वारा 2007 से 2009 में शिक्षक भर्ती में चयनित तृतीय श्रेणी अध्यापक तथा वर्ष 2008 में प्रबोधक भर्ती में चयनित प्रबोधकों को राजस्थान सिविल सेना (पुनरिक्षित वेतन) नियम 2008 के द्वारा प्रदत लाभ उचित रूप से नहीं दिए जाने के मांग को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दस अगस्त को  मंगलवार को ज्ञापन दिया जाएगा । आर.पी.एस.सी चयनित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ ने बताया कि लेखाकर्मियों की गणनात्मक भूलवश में ग्रेड 5200 में दो 20200 में बदलाव नहीं करके 2800 को ही 3600 में बदला गया है। जिनमें की मुल वेतन 11170  बना हुआ है जबकि यहां 12900 से प्रारंभ होती थी
इस वेतन विगंसति से वर्ष 2006-7-8 में नियुक्त शिक्षकों एवं प्रबोधकों को प्रतिमाह 7500 रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसमें कर्मचारी हतोत्साहित एवं निराश है तथा एक ही पद पर दो वेतनमान की स्थिति में संवैधानिक समानता के अधिकार में भूल प्रकट होने के बावजूद भी यह व्यवस्था जारी है।
और नया पुराने