भारतमाला के कर्मचारियों ने कबूतरों के लिए चूगाघर बनाया



एक आईना भारत

भारतमाला के कर्मचारियों ने कबूतरों के लिए चूगाघर बनाया

जोधपुर ग्रामीण ओसियां क्षेत्र के पड़ासला ग्राम में भारतमाला सड़क निर्माण कर्मचारियों द्वारा गाला भोमिया जी मंदिर पर कबूतरों के चुगाघर का पुनर्निर्माण करवाया गया जिसमे लेब पकी कराई गई है तथा मन्दिर पर पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना कि गई है इस मौके पर भारत माला मैनेजर एस.एन. शर्मा, योगेश राणा, सुशील,  अमित कुमार, भोमसिंह खींची मौजुद रहे। एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा मंदिर परिसर में सफाई का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी मौजूद थे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष गजेंद्रसिंह खींची, नत्थूराम, रामूराम,पदमाराम, भंवरसिंह, गोवर्धनराम पटवारी, गोवर्धनसिंह,  अबेसिंह, गणपतराम, भोमसिंह, सुरेंद्रसिंह, विरमाराम, भीखाराम धर्मेंद्रसिंह,  जेठूसिंह, आदि समस्त ग्राम वासियों का विषेश सहयोग रहा है ग्रामीणों ने भारत माला के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया है ।
और नया पुराने