कपड़ा मजदूरों की जायज मांगे नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन - थानसिंह डोली



कपड़ा मजदूरों की जायज मांगे नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन - थानसिंह डोली

एक आईना भारत/
 
बालोतरा में डाक बंगले के आगे कपड़ा मजदूर यूनियन का एक दिवसीय धरना कपड़ा मजदूर यूनियन का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया और नारे बाजी की जिसमें सेकड़ो की संख्या में मजदूरों मौजूद रहे मजदूरों ने बताया कि उनकी आय 4 साल से नही बढ़ाई गई उनके परिवार पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है मजदूर यूनियन के पुखराम गेना ने बताया की मजदूर यूनियन की और की गयी जायज मांगे जिसमे सात रुपये प्रति एक सो दस मीटर थान बड़ाने की बात कही गयी अगर धनासेठो ने मजदूरों के साथ दमन कारी नीति अपनाई तो अंजाम बुरे होगे
मजदूरों ने sdm को ज्ञापन सोपा गया और कहा कि यदि मजदूरों की आय में बढ़ोतरी नही की गई तो आगे हजारो की संख्या में मजदूर उग्रआन्दोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी सरकार और प्रसासनिक की होगी
और नया पुराने