बलाऊ जाटी में विशाल पौधारोपण
एक आईना भारत/बम्बोर
ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी में नेहरू युवा केंद्र के सदस्य तेजाराम ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन स्वच्छ ग्राम तथा हरित ग्राम को बढ़ावा देने के लिए संरपच मूलाराम मूढ़ कि अध्यक्षता में शहीद भगतसिंह युवा मण्डल के सहयोग से 400 पौधे लगाए गए। पर्यावरण को बचाने के लिए युवाओं ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल व सुरक्षा का जिम्मा लिया। युवाओं ने इन पौधों को सिंचित करके विशाल वट वृक्ष बनाने का संकल्प लिया।
Tags
bambore