सडी़ सब्जियां व प्लास्टिक कचरे पर बेसहारा गोवंश भोजन के लिए मंडराते रहते हैं और ट्रेन की चपेट में आकर कट जाते हैं



सडी़ सब्जियां व प्लास्टिक कचरे पर बेसहारा गोवंश भोजन के लिए मंडराते रहते हैं और ट्रेन की चपेट में आकर कट जाते हैं


मथानिया में रेल पटरियों के पास कचरा फेंकने वाले दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम 

कामधेनु सेना व पंचायत समिति मथानिया की तरफ से दिया गया सभी दुकानदारों को अल्टीमेटम

खुले में कचरा फेंकने वालों पर पंचायत समिति व कामधेनु सेना की तरफ से दिया जाएगा नोटिस 



जोधपुर 

मथानिया में कामधेनु सेना व पंचायत समिति मथानिया में संयुक्त तत्वाधान में सभी संगठनों व ग्रामीणों की उपस्थिति व श्री प्रेमदास जी महाराज राम कुटिया के संतों के सानिध्य में एक विशेष मीटिंग का आयोजन हुआ इस मीटिंग में रेल से कटकर हो रही गायों की मौत को रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया। कामधेनु के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया  कि मथानिया पाठक संख्या 22 23 और 24 के मध्य रेल से कटकर हर महीने 10 से 15 गोवंश की मृत्यु हो जाती है इसको रोकने के लिए आसपास में कचरा डालने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मथानिया मार्केट के सभी दुकानदारों से निवेदन किया गया कि वह अपनी दुकान का कचरा प्लास्टिक बची हुई सब्जियां रेलवे पटरी के पास नहीं फेंके जिससे भोजन की तलाश में गोवंश परियों के पास आ जाते हैं और तेजी से आती हुई ट्रेन की चपेट में आकर मर जाते हैं ज्यादातर ट्रेनें मथानिया में नहीं रुकती है इसलिए उनकी गति भी मथानिया से निकलते समय तेज हो जाती है इसलिए गोवंश को भागने का भी मौका नहीं मिलता इस प्रकार हर रोज मथानिया की धरती पर गायों का कटना और उनका खून गिरना बड़ी दुखद बात है इस घटना को रोकने के लिए रेलवे डीआरएम कार्यालय जिला कलेक्टर संभागीय आयुक्त सभी को ज्ञापन दिया जा चुका है। 
 मथानिया ग्राम पंचायत सरपंच ओमप्रकाश सोलंकी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द रेलवे पटरियों पर सफाई करके तारबंदी करने का कार्य किया जाएगा और आवारा गोवंश को आसपास की गौशाला में डालने का प्रयास चल रहा है।
और नया पुराने