मरुधर आईना/बम्बोर
*दानवीर भामाशाह आमजन के प्रेरक- सफी खान*
*रामावि बागलोप में पटेल ने भेंट किया चार लाख रुपए की लागत का फर्नीचर*
75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पुनीत अवसर पर रामावि, बागलोप में दानवीर भामाशाह डेनियल फर्नीचर ,जोधपुर के निदेशक हिम्मता राम पटेल ने विद्यार्थियों हेतु 50 सेट डबल डेस्क तथा कार्यालय हेतु संपूर्ण सेट जिसमें टेबल, कुर्सी, लॉकर ,अलमारी, ड्रावर शामिल है भेंट किए ।
प्रेरक एवं प्रधानाध्यापक सफी खान ने बताया कि दानवीर भामाशाह आमजन के प्रेरक होते हैं । और इस दिशा में हिमता राम पटेल की विद्यालय को अविस्मरणीय भेंट से विद्यालय नई स्फूर्ति के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा । इस अतुलनीय पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों ने दानवीर भामाशाह हिमता राम पटेल का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सरपंच सुजा देवी, भामाशाह करनाराम पटेल, ओमाराम सुथार,भंवरदान एस.एम.सी अध्यक्ष जसाराम , शा. शिक्षक भगाराम, नारायण सिंह, कपिल राज. अंजना व अन्य स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Tags
bambore