स्वर्गीय शिशुपाल सिंह चौहान के प्रथम पुण्यतिथि पर 101 युवाओं ने किया रक्तदान



मरुधर आईना/बम्बोर

स्वर्गीय शिशुपाल सिंह चौहान के प्रथम पुण्यतिथि पर 101 युवाओं ने किया रक्तदान

ग्राम पंचायत सोइंतरा मैं स्वर्गीय शिशुपाल सिंह चौहान के प्रथम पुण्यतिथि पर 101 युवाओं ने किया रक्त का दान युवा शक्ति मोर्चा सोइंतरा व रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें 50 से ज्यादा रक्तवीरो ने पहली बार रक्तदान किया आयोजन कर्ता भूपेंद्र सिंह चौहान व कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि आसपास के कई गांव के युवाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया व रक्तदान करके स्वर्गीय शिशुपाल सिंह पुत्र गोपसिंह को  श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सोइन्तरा मठाधीश किशन भारती, डॉ जोगेश्वर प्रसाद 
सँयुक्त निदेशक
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें जोधपुर,डॉ प्रताप सिंह राठौड़
 CMHO जोधपुर,गोपालसिंह,उदाराम, विक्रमसिंह, भवानीसिंह,पृथ्वीसिंह,रामसिंह,शंकरसिंह,महावीरसिंह, राणाराम, मुसेखान, वीरम शर्मा,तेजाराम बेरड़, गनपत साई सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
और नया पुराने