वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार और राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के द्वारा सम्मानित किया


वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार और राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के द्वारा सम्मानित किया

जालौर  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ चितलवाना का वार्षिक अधिवेशन सुखराम बिश्नोई वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में संपन्न । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ चितलवाना का वार्षिक अधिवेशन माननीय सुखराम बिश्नोई वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के मुख्य आथित्य , हिंदू सिंह दूठवा , प्रधान प्रतिनिधि की अध्यक्षता एवं एम.आर. वर्मा सीओ स्काउट जालौर , पूर्व प्रधान डॉ शमशेर अली , नरेंद्र विश्नोई पूर्व प्रधान , लक्ष्मीचंद गांधी , पूर्व प्रधान , बीरबल पूनिया पार्षद , मनोज सारण , सुरजन राम बिश्नोई , हरिकृष्ण बिश्नोई , पूनमचंद गोदारा सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी , झीणीदेवी , डॉक्टर जगदीश बिश्नोई बीडियो चितलवाना , मंगलाराम बिश्नोई सीबीईओ , चितलवाना , पूनमचंद विश्नोई सीबीईओ सांचौर , पूनमाराम विश्नोई जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ , किशन लाल सारण जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील , ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा के अध्यक्ष हरीश बिश्नोई सचिव एवं प्रबंध निदेशक मालाराम साहू , निदेशक डॉ भागीरथ विश्नोई , प्राचार्य डॉ . सुनीता जलवानिया , हनुमान पवार , मांगू सिंह , रूगनाथ साऊ ( RK ) , नरपत डऊकिया , राम गोपाल धायल , मक्का राम चौधरी , रूड़ाराम ढाका के विशिष्ट आतिथ्य में ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा के प्रागंण में संपन्न हुआ । मंत्री महोदय के करकमलों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । सचिव मंजीराम राणा ने बताया कि अधिवेशन में 100 संभागीय ने भागीदारी की । कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ . सुनीता जलवानिया द्वारा उदबोधन देकर अतिथियों का स्वागत किया गया । सह सचिव डॉक्टर उदाराम बिश्नोई ने बताया कि ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज द्वारा अधिवेशन के लिए शानदार व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर श्रीराम गोदारा , भरत कुमार , केहराराम साऊ , पाबूराम , रूगनाथाराम , हरिराम , भीखाराम , तेजाराम देवासी , मंगलाराम , देवराज चौधरी , धोलाराम , श्रवण लोल , सहित बड़ी संख्या में संस्था प्रधान एवं स्काउटर ने भाग लिया । ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा के मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा भविष्यमें भी समाज सेवा तथा शिक्षा के क्षेत्र में कृत संकल्पित होकर कार्य करने का विश्वास दिलाया गया । अधिवेशन में ईको क्लब , कोटामनी , पंजीयन के बारे में जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालन लादू राम भादू सह सचिव स्थानीय संघ सांचौर एवं डॉ सुनिता प्राचार्य ऑक्सफोर्ड कोलेज द्वारा किया गया ।
और नया पुराने