*विधायक राजपुरोहित ने किया शिवलिंग का रुद्राभिषेक*
एक आईना भारत
आहोर।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर भेसवाड़ा स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर जाकर शिवलिंग का रुद्रभिषेक किया। पंडित प्रवीण ओझा शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान से अभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया एवं विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पूजा पाठ आरती कर क्षेत्रवासीयो के लिए खुशहाली और सुख समृद्धि की मंगल कामना की । तत्पश्चात विधायक राजपुरोहित ने लेटा मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती जी महाराज से शिष्टाचार की भेट की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान आहोर नगर अध्यक्ष सोहनलाल सुथार, मंडल उपाध्यक्ष जेठूसिंह मांगलिया, शंकरदान चारण, एडवोकेट महेंद्रसिंह बालोत, भाजयुमो जिला मंत्री बिशनसिंह सोलंकी, किशनाराम प्रजापत,महेंद्रसिंह जोगावा, मितेश राठी,कमलेश व्यास, परबतसिंह, संजय प्रजापत, मांगीलाल देवासी सहित आदि कई लोग मौजूद रहे।
Tags
ahore