स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक।



एक आईना भारत
पाली सिटी,

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक।

पाली सिटी जिला कलक्टर अंश दीप ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के आयोजन के लिए बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सुझाव लिए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वाधीनता दिवस 2021 का जिला स्तरीय समारोह बांगड़ स्टेडियम में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा। इस साल भी कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दृष्टि से जिला स्तरीय समारोह में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। समारोह में छोटे छात्र-छात्राओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के चलते आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय बांगड स्टेडियम एवं राजकीय कार्यालयों पर एकरूपता के साथ की जानी वाली रोशनी, समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टेण्ट, साउण्ड सिस्टम, झण्डारोहण पेयजल, पार्किंग, प्रतिभागियों एवं कोरोना वारियर्स को लाने-ले जाने की व्यवस्था, विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रतिभागियों के लिए व्यवस्थाओं, कार्मिकों के सुरक्षा पास, चिकित्सा, सैनेटाइजेशन, कोविड प्रोटोकॉल की पालना, शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।  
उन्होंने बताया कि बांगड़ स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह के दौरान ध्वजारोहण सवेरे 9 बजे होगा। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट में सवेरे 8ः30 तथा अन्य सरकारी विभागीय कार्यालय परिसरों में सवेरे 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह से पूर्व शहीद स्मारक पर शहीदों की स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद, शिक्षा विभाग समेत अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से जिलास्तरीय समारोह के साथ विभागीय सरकारी कार्यालय परिसरों में आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
बैठक में निकाय अधिकारियों को शहीद स्मारक एवं बांगड़ स्टेडियम तक पहुंचने वाले सड़क मार्गो को दुरूस्त करने को कहा गया। जिला कलक्टर ने इस साल 15 अगस्त के जिला स्तरीय समारोह में कोरोना जागरूकता, चिरंजीवी योजना, वेक्सीनेशन अभियान से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना आपदा के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनने की पालना के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व में कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य मानको की पालना के तहत आवश्यक बदलाव किए गए है जिसके तहत चिरंजीवी योजना, गतिशील राजस्थान इत्यादि विषयों पर झांकी, नाट्य नाटिकाओं का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान कोरोना उपयुक्त व्यवहार एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर देने की बात कहीं। उन्होंने वरिष्ठ नागरीकों को इस बार समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की वीरांगनाओं को सदभावना पत्र प्रेषित किए गए है एवं चार वीरांगनाओं का बांगड स्टेडियम के समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बांगड स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थियों की परेड नहीं होगी। इसी प्रकार 14 अगस्त को टाउन हॉल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, उपखण्ड अधिकारी देशलदान, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने