मेजर दलपतसिंह का 103 वा बलिदान दिवस मनाया


मेजर दलपतसिंह का 103 वा बलिदान दिवस मनाया

मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे में रावणा राजपूत समाज द्वारा मारवाड़ जंक्शन के सरकारी अस्पताल के निकट मेजर दलपतसिह शेखावत का  1O3 वाँ बलिदान दिवस पुष्पांजली अर्पित कर मनाया गया ।इस मौके पर समाज के  जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष सोहनसिंह जी सोलकी,सवाईसिंह जी केशावत, मारवाड तहसील अध्यक्ष शैतानसिंह सांखला जिला उपाध्यक्ष दलपतसिंह भाटी सिरियारी कत्याणसिंह सिसोदिया गजेन्द्रसिंह, लालसिंह दहिया, रणवीरसिंह राजावत सहित अन्य समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया।
तत्पश्चात पाली में ट्रांसपोर्ट नगर इस्थित हैफा सर्कल पर होने वाले पुष्पांजली कार्यक्रम  में भाग लिया ।
और नया पुराने