कार्यशैली को लेकर डिस्कॉम सहायक अभियन्ता मण्डोर का हुआ तबादला।



मरूधर आईना/बम्बोर


कार्यशैली को लेकर डिस्कॉम सहायक अभियन्ता मण्डोर का हुआ तबादला।

जोधपुर डिस्कॉम ग्रामीण के सहायक अभियन्ता मंडोर ( ओ एण्ड एम ) के सहायक अभियन्ता लतीश कुमार का हुआ तबादला सहायक अभियन्ता की कार्यशैली को लेकर काफी समय से श्रैत्र के लोगो मे रोश था इसके चलते कई बार क्षेत्र के लोगो ने  डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों को वह सत्ताधारी लोगो को व  स्थानीय विधायक  व ऊर्जा मंत्री एवं मुख्य मंत्री कार्यालय तक  को शिकायत कर चुके हैं  इस कारण सहायक अभियन्ता मण्डोर ( ओ एण्ड एम )  लतीश  की आम अपभोगता के प्रती असंतुष्ट कार्यशैली के कारण इनका  तबादला किया गया ।
और नया पुराने