अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिशनोई के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित



जोधपुर ग्रामीण

अखिल भारतीय बिशनोई महासभा जीव रक्षा एंव पर्यावरण संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश लोल ने बताया की आज अखिल भारतीय बिशनोई महासभा  के संरक्षक बिशनोई समाज के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सीडब्लू सी सदस्य आदमपुर के विधायक कुलदीप बिशनोई के जन्मदिन के उपलक्ष मे जोधपुर क्षेत्र मे कई कार्यक्रम आयोजित हुए अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ठेकेदार देवेन्द्र बुङीया व लूणी उपप्रधान जोगाराम बुङीया, पतराम बिशनोई के नेत्तव मे गुङाबिशनोईयान् मे अमृतादेवी बिशनोई वाटिका मे हरे वृक्षार्थ शहीदो व माँ अमृतादेवी बिशनोई के जयकारो के साथ 363 पौधे लगाकर ग्रामीणजनो व पर्यावरण प्रेमियो ने उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया इसके बाद जोधपुर मे पोधे लगाए गये,इसी के साथ लोहावट मे राजू मांजू  व मनीष शेखाणी के नेत्तव मे गौ भक्तो व पर्यावरण प्रेमियो ने व बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र बुङीया ने विभिन्न जगहो पर पौधे लगाकर व गायो के लिए चारा डालकर अन्य धार्मिक पुण्य का काम करके अपने लोकप्रिय नेता  चौधरी कुलदीप बिशनोई का जन्मदिन मनाया, इस मौके पर सभी महानुभावो ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई व कुलदीप बिशनोई के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, इस मौके,पर दिन भर होने वाले कार्यक्रमो मे बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उप्रधान देवेन्द्र बुङीया,राष्ट्रीय उपप्रधान पतराम बिशनोई,पंचायत समिति लूणी के उपप्रधान जोगाराम बुङीया,पूर्व सरपंच गुङा प्रेम बुङीया,युवानेता राणाराम बिशनोई , महासभा जीव रक्षा पर्यावरण कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोल , रिटार्यड वनपाल सागरराम बुङीया,जोराराम बुङीया, श्रवणराम बुङीया,छोगाराम बुङीया,ओमप्रकाश बुङीया,जयकिशन खावा,विरेन्द्र कांवा ,भानाराम सोऊ, ठेकेदार ओपी थापन  छात्र नेता इन्द्रजीत ,ठेकेदार राज जाणी ,राजाराम गीला,सुनील बुङीया ,प्रकाश बुङीया , छोगाराम प्रजापत ,भंवरलाल खोत , मुकनाराम जाट,लादूराम बुङीया फोजी , सहित  पर्यावरण प्रेमी व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
और नया पुराने